बिना अनुमति ग्वालियर से बठिंडा पहुंचे 75 मजदूर और ट्रक ड्राइवर क्वारैंटाइन, जालंधर सब्जी मंडी में ऑड-ईवन फार्मूला लागू

जालंधर. पंजाब में कोरोना वायरस से अब तक 322 लोग संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें 18 की मौत हो चुकी है, जबकि 84 ठीक हो गए हैं। इस समय 220 पॉजिटिव विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।  अब तक सूबे में सबसे ज्यादा जालंधर में 78 लोग संक्रमित मिले हैं। संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लगाए देशव्यापी लॉकडाउन का सोमवार को 27वां दिन है, वहीं राज्य में इससे भी पहले से कर्फ्यू लगा है। उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन सख्ती बरत रहा है। इसी के चलते बठिंडा में बिना परमिशन मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर से आए 75 मजदूरों और इन्हें छोड़ने आए ट्रक डाइवर को पकड़कर क्वारैंटाइन किया गया है।


ग्वालियर से आए मजदूरों में 44 लुधियाना के


पंजाब के विभिन्न जिलों से मध्यप्रदेश में काफी संख्या में लोग मजदूरी करने गए थे। बठिंडा-गोनियाना रोड पर एक ट्रक वाला कुछ लोगों को उतारकर भागने की कोशिश में था। पता चलने पर स्थानीय लोगों ने विरोध किया और फिर पुलिस को सूचित कर दिया गया। पुलिस ने जगजीत सिंह नामक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। इसी दौरान पता चला कि यह मध्यप्रदेश के ग्वालियर से 75 मजदूरों को बिना परमिशन लेकर आया था। ट्रक में सवार मजदूरों में 44 लुधियाना, 9 तरनतारन, 5 पटियाला, 4-4 मोगा और बरनाला के हैं। इन्हें 650 किमी. के सफर में किसी ने नहीं रोका। अब पुलिस ने डबवाली रोड पर बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में पहुंचा दिया।


Popular posts
62 साल के एएसआई ने कोरोना काे हराया, पुलिस ने खुली जीप में बैठाकर घर तक छोड़ा; बैंड-बाजों के साथ रास्तेभर स्वागत
हिजबुल नेटवर्क का भंडाफोड़; एनआईए ने पंजाब और हरियाणा पुलिस की मदद से तीन लोगों को गिरफ्तार किया
दरभंगा में कैदियों को बिना मास्क पहनाए ही जांच कराने अस्पताल आए पुलिसकर्मी, डॉक्टर ने मास्क पहनने को कहा तो कॉलर पकड़कर घसीटा
कोरोना संकट पर कमलनाथ ने कहा- भाजपा सरकार ने डेढ़ माह में प्रदेश की तस्वीर बदली, संक्रमित 3400 और माैतें 200 के पार