कोरोना संकट पर कमलनाथ ने कहा- भाजपा सरकार ने डेढ़ माह में प्रदेश की तस्वीर बदली, संक्रमित 3400 और माैतें 200 के पार

भोपाल. कोरोनावायरस की वजह से प्रदेश में बने गंभीर हालत पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने ट्वीट कर कहा- डेढ़ माह में ही भाजपा सरकार ने प्रदेश की तस्वीर बदल कर रख दी। राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3400 पार है। मौतों का आंकड़ा 200 पार हो गया। प्रदेश के भोपाल-इंदौर की स्थिति बेहद गंभीर और चिंताजनक बनी हुई है।


कमलनाथ ने कहा- गांवों की ओर बढ़ रहा संक्रमण



  • प्रदेश में कोरोना संक्रमित जिलों का रोज आंकड़ा बढ़ रहा है। ग्रीन जोन के 9 जिलों में भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए।

  • कोरोना का कहर गांवों की और बढ़ता देखा जा रहा। डेढ़ माह बाद भी प्रदेश में सुरक्षा के संसाधन, टेस्टिंग किट, काॅर्टेज का अभाव है।

  • कोरोना वाॅरियर्स रोज संक्रमित हो रहे हैं। आज भी टेस्टिंग की रिपोर्ट 10 से 15 दिन में मिल रही। सैम्पलों की पेंडेंसी में रोज बढ़ रही।

  • प्रदेशभर के अस्पतालों में मनमानी, इलाज में लापरवाही, भारी भरकम बिल की वसूली, बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं की तस्वीरें रोज सामने आ रही।


मंदिर-मस्जिद सब बंद, शराब की दुकानें खोल दी गईं 


कमलनाथ ने कहा- प्रदेश में लॉकडाउन के चलते मंदिर-मस्जिद सब बंद हैं, लेकिन शिवराज सरकार ने शराब की दुकानें खोल दी हैं। ये इनकी कथनी और करनी है? प्रदेश में भले कोरोना का कहर बढ़ जाए लेकिन शराब की कमाई आवश्यक है। पता नहीं प्रदेश को कहां ले जाएंगे?


Popular posts
दरभंगा में कैदियों को बिना मास्क पहनाए ही जांच कराने अस्पताल आए पुलिसकर्मी, डॉक्टर ने मास्क पहनने को कहा तो कॉलर पकड़कर घसीटा
शाह का ममता को पत्र- ट्रेनों को बंगाल नहीं पहुंचने देना प्रवासी मजदूरों के साथ नाइंसाफी, ऐसा करना उनके लिए परेशानी बढ़ाएगा
आईएनएस जलाश्व मालदीव से 698 भारतीयों को लेकर रवाना, इनमें 19 गर्भवती महिलाएं भीं; कल तक कोच्चि पहुंचने की संभावना
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा- कोरोना संकट को अवसर बनाकर नया भारत गढ़ना है, क्वालिटी वाले स्वदेशी उत्पाद बनाने पर जोर दें